NSA on chotiwala : बच्चियों से अश्लील हरकत के आरोपी चोटीवाला रासुका में

बच्चियों से अश्लीलता वाले विवादित उपन्यास 'लोलिता' से बहुत ज्यादा प्रभावित

1484
NSA on chotiwala : बच्चियों से अश्लील हरकत के आरोपी चोटीवाला रासुका में

Indore : मासूम बच्चियों से अश्लील हरकतें करने के आरोपी हरजीतसिंह छाबड़ा उर्फ चोटीवाला को पुलिस ने रासुका में निरुद्ध कर दिया (Harjit Singh Chhabra alias Chotiwala was arrested by the police in NSA) जबकि, कुछ दिनों पहले हरजीत को भंवरकुआं थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा भी कई गुंडे-बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई की गई। वह रशियन उपन्यासकार व्लादिमीर नबोकोव के विवादित उपन्यास ‘लोलिता’ से बहुत ज्यादा प्रभावित था।

पुलिस के मुताबिक हरजीतसिंह के खिलाफ सात वर्षीय बच्ची की शिकायत पर छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया (On the complaint of a seven-year-old girl, a case was registered under the molestation and POCSO Act) गया था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन, रासुका के आदेश लंबित रह गए। डीसीपी ने मामले की सुनवाई की और हरजीत पर रासुका लगा दी।

आरोपी हरजीतसिंह छाबड़ा होटल में शादी समारोह में आई बच्ची से अश्लील हरकतें कर भागा था। पुलिस ने जब उसकी जानकारी जुटाई तो पता चला उसके विरुद्ध एमआइजी व जूनी इंदौर थाना में भी केस दर्ज है। वह बच्चियों को ही निशाना बनाता था। उसने यह भी बताया कि वह रशियन उपन्यासकार व्लादिमीर नबोकोव के विवादित उपन्यास ‘लोलिता’ से प्रभावित था (Influenced by the controversial novel ‘Lolita’ by Russian novelist Vladimir Nabokov) इस उपन्यास में बच्चियों से अश्लीलता बताई गई है।