NSUI District President : राहुल शर्मा बनें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष

878

NSUI District President : राहुल शर्मा बनें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष

Jaora : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के रतलाम जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता राहुल शर्मा पंचेवा को नियुक्त किया गया है। प्रदेश संगठन द्वारा हाल ही में जारी की गई प्रदेश के 52 जिलों के ज़िला अध्यक्षों की सूची में रतलाम जिले की कमान श्री शर्मा को मिली।

जानकारी देते हुए युवा नेता महेश जाट ने बताया कि जिले के सभी वरिष्ट कांग्रेस नेताओं की सहमति एवं अनुशंसा के अलावा एनएसयूआई की सभी गतिविधियों मे राहुल शर्मा की सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी दी गई है। श्री शर्मा पिछले क़रीब 10 साल से एनएसयूआई से जुड़े होकर कई महत्वपूर्ण पदों पर ज़िम्मेदारी बेहतर ढंग से निभा चुके हैं। उनकी इस नियुक्ति पर सभी इष्टमित्रों एवं संगठन के साथियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया हैं।