एडमिशन नही मिलने से नाराज NSUI के कार्यकर्ताओ ने किया चक्काजाम,TI और छात्र नेताओ के बीच हुईं बहस और खींचतान

1294

खरगोन: खरगोन पीजी कालेज में करीब 4500 सौ छात्राओं को एडमिशन नही मिलने से नाराज NSUI के कार्यकर्ताओ ने बिस्टान रोड पर कालेज के सामने चक्काजाम कर दिया। कालेज में आज एडमिशन की अंतिम तिथि होने से आक्रोशित छात्र छात्राएँ प्रदेश एनएसयूआई के महासचिव रजत डंडीर की अगुवाई में चक्काजाम पर अचानक बैठ गये।

मौके पर पहुंचे टीआई प्रकाश वास्कले और पुलिस फोर्स से इस दौरान जमकर बहस बाजी हुई लेकिन बडी संख्या में मौजूद छात्र छात्राएँ हटने को तैयार नही थे. इस दौरान टीआई और छात्र नेताओ की बहस और खिचतान भी हुई लेकिन एनएसयूआई महासचिव डंडीर का कहना था की एडमिशन की तारीख नही बढाई जा रही है। विधार्थी परिषद के दबाब में प्राचार्य बात नही कर रहे है। इस दौरान एनएसयूआई ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये। हलाकि काफी समझाइस के बाद करीब आधा घन्टे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

मौके पर अपर कलेक्टर सुमेरसिह मुजाल्दे और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये। इस दौरान प्राचार्य ने समझाया की नितीगत निर्णय शासन को लेने का अधिकार है। सीट बढाने और एडमिशन की तिथी बढाने का फैसला शासन लेगा। प्राचार्य और अपर कलेक्टर ने कहाॅ की आपकी मांग शासन स्तर तक पहुंचा दी जायेगी। प्रशासन और पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त कर कालेज के अन्दर छात्र छात्राएँ गये।

बाईट 01 -रजत डंडीर, छात्र नेता, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई खरगोन

बाईट02 – डीडी महाजन प्राचार्य शासकीय महाविधालय खरगोन