उज्जैन में बढ़ती जा रही कोरोना रोगियों की संख्या, आज 5 मिले

667
Corona Alert:

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन; शहर में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। आज उज्जैन में पांच नए कोरोना मामले के मिलने से प्रशासन के लिए चिंता का विषय हो गया है। पिछले कुछ दिनों में करीब 10 मरीज पाए जा चुके हैं और संख्या अभी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इसमें कुछ तो विदेश से आए हुए रोगी हैं तथा कुछ एक दूसरे से संपर्क में आने कारण संक्रमित हुए हैं। अब आवश्यक हो गया है कि आम नागरिक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षा व सावधानियां बरतें जिससे यह संक्रमण और ना बढ़े।

देखिए उज्जैन जिले में प्राप्त आज की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2021 12 24 at 9.30.27 PM