Oath Parade of New Constables : सीसुब के 486 नव आरक्षकों की शपथ परेड!

नव आरक्षकों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा करने की शपथ ली।

379

Oath Parade of New Constables : सीसुब के 486 नव आरक्षकों की शपथ परेड!

Indore : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 486 नव आरक्षकों की शपथ परेड का आयोजन किया गया। इसमें नव आरक्षकों ने हर परिस्थिति में देश की सीमाओं की सुरक्षा करने की शपथ भी ली। इन नव आकर्षकों को 38 हफ्तों का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया।

पासिंग आउट परेड समारोह में बीएसएफ सीएसडब्ल्युटी व सहायक प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक केके गुलिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इनके अलावा कमांडेंट प्रशिक्षण ललित कुमार हुरमाडे व द्वितीय कमान अधिकारी प्रशिक्षण सौरभ जायसवाल मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में नव आरक्षकों ने परेड के दौरान मुख्य अतिथि को सलामी दी।

इसके अलावा आरक्षकों ने राष्ट्र ध्वज को साक्षी रखकर अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ करने व देश की रक्षा की शपथ ली। इस दौरान महानिरीक्षक केके गुलिया द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और इसके बाद राष्ट्रगीत के बाद सभी 486 नव आरक्षकों ने देश की सीमाओं पर हर हाल में सुरक्षा किए जाने की शपथ ली।

शपथ के बाद चयनित 9 आरक्षकों को उत्कृष्ठ आरक्षक के रूप में पुरस्कृत भी किया गया। परेड के बारे में जानकारी देते हुए महानिरीक्षक ने बताया कि नव आकर्षकों को 38 हफ्तों का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें इन्हें हथियारों का संचालन, ड्रोन टेक्निक सहित कई अन्य प्रशिक्षण दिए गए। इस सभी आरक्षकों को बटालियन में तैनात भी कर दिया है। जल्द ही सभी आक्षक ड्यूटी पर तैनात होंगे और देश सेवा का कार्य करेंगे।