Oath Today : 4 मंत्रियों की शपथ आज सुबह 08.45बजे,3 नाम फाइनल, एक पर संशय!
Bhopal : आज सुबह 08.45 बजे शिवराज सिंह मंत्रिमंडल में चार नए सदस्य जुड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव को 4 महीने भी नहीं बचे हैं और मंत्रिमंडल का यह विस्तार चौंकाने वाला है। वास्तव में यह कुछ नेताओं की नाराजी दूर करने का एक प्रयोग है, जिसे आजमाने की कोशिश की गई।
इस विस्तार के राजनीतिक फायदे निश्चित रूप से भाजपा को मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। जो चार मंत्री शपथ ले रहे हैं उनमें एक विंध्य क्षेत्र के ताकतवर नेता राजेंद्र शुक्ला हैं, जो पहले भी कई बार मंत्री रहे हैं। शपथ लेने वाले दूसरे नेता हैं गौरीशंकर बिसेन, वे भी पहले मंत्रिमंडल में रहे। वे पिछले तीन दिन से शपथ लेने का इंतजार कर रहे हैं।
बताया गया कि शपथ लेने वाले तीसरे नेता उमा भारती के भतीजे और खरगापुर के विधायक राहुल लोधी हैं। लेकिन, चौथे नेता कौन होंगे इसके अभी कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक लालसिंह आर्य को मंत्री बनाया जा रहा है। वे पिछला चुनाव हार गए थे, इस बार पार्टी उन्हें जिताने के हरसंभव प्रयास कर रही है। इन चार मंत्रियों में कोई भी मालवा-निमाड़ का विधायक नहीं है।
कल शपथ लेने वालों में तीन मंत्री कैबिनेट स्तर के होंगे, लेकिन राहुल लोधी को राज्यमंत्री बनाया जा रहा है। पहले जालमसिंह पटेल का भी नाम शपथ लेने वालों में शामिल था। पर, राहुल लोधी के कारण उनका नाम को कट गया। अलीराजपुर की जोबट सीट से उपचुनाव जीतने वाली सुलोचना रावत के नाम की भी संभावना थी, पर जानकारी मिली कि वे अस्वस्थ हैं।