भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में Solicitor General तुषार मेहता और वरिष्ठ वकील एम नटराज तथा रविशंकर प्रसाद से मुलाकात कर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले में चर्चा करेंगे।
हाईकोर्ट में सितंबर माह में OBC आरक्षण मामले में सुनवाई होना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली प्रवास के दौरान आज वकीलों के साथ ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के मसले पर चर्चा करेंगे। OBC को 27 फीसदी आरक्षण देने के संबंध में देश के बड़े वकील हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री आज Solicitor General तुषार मेहता सहित अन्य बड़े वकीलों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव और वकीलों का पैनल भी मौजूद रहेगा। ओबीसी को आरक्षण के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।