Obscene Dance of MLA : कांग्रेस MLA का राई डांसर के साथ अश्लील डांस!   

राई नृत्य में डांसर के साथ जमकर थिरके कांग्रेस विधायक 

1836

Obscene Dance of MLA : कांग्रेस MLA का राई डांसर के साथ अश्लील डांस!

राजेश चौरसिया की खास रिपोर्ट 

Panna : पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक शिवदयाल बागरी का नृत्यांगना के साथ राई नृत्य और अश्लीलता पूर्वक होठ से होठ में नोट देने का कथित वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस विधायक की इस हरकत को सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर देखा जा रहा है।

देखिए वीडियो-

WhatsApp Image 2023 04 25 at 2.14.59 PM

गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में राई नृत्य का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें गुन्नौर विधानसभा के विधायक शिवदयाल बागरी को भी आमंत्रित किया गया था। डांसर का नाच देखकर वे इतने अभिभूत हो गए कि उन्होंने उसका हाथ पकड़कर डांस करते हुए अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। कांग्रेस विधायक ने अपने होठों में नोट दबाकर नृत्यांगना के होठों में दिया। यह कथित वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ‘मीडियावाला’ इस वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं करता है।