Offer on Prakash Parv: 13 रुपये में शर्ट ने मचाया हंगामा ,दुकानदार ने अचानक दुकान का शटर नीचे कियाऔर भाग निकला

364
Offer on Prakash Parv

Offer on Prakash Parv: 13 रुपये में शर्ट ने मचाया हंगामा, दुकानदार ने अचानक दुकान का शटर नीचे कियाऔर भाग निकला

लुधियाना में सोशल मीडिया पोस्ट जब दुकानदार ने कहा कि वह 13-13 रुपये में शर्ट बेचेगा, तो बड़ी संख्या में लोग दुकान खुलने से पहले ही इकट्ठा हो गए। लेकिन जब उसने जरूरत से ज्यादा भीड़ देखी तो वह 13 रुपए में शर्ट देने से मुकर गया। फिर वो दुकान बंद करके भाग निकला और सफाई में कहा कि हमने केवल पहले 50 ग्राहकों को शर्ट बेचने को कहा था।

मामला लुधियाना के दुगरी इलाके का है, जहां स्टाइल फैशन वर्ल्ड नाम की एक कपड़ों की दुकान है। दुकान के मालिक इंद्रदीप सिंह ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लोगों को खुश करने के लिए एक ऑफर निकाला। “सिर्फ 13 रुपये में शर्ट” उसने कहा कि जो भी ग्राहक दुकान में आएगा, किसी भी शर्ट पर हाथ रखेगा, वो शर्ट उसे सिर्फ 13 रुपये में मिलेगी।

13 रुपये में निकाली शर्ट की सेल
अब जरा सोचिए जब आजकल एक चाय 20 रुपये की मिलती है, वहां सिर्फ 13 रुपये में ब्रांडेड शर्ट। जाहिर है कि ऐसा सुनते ही लोग टूट पड़े। बात यहीं खत्म नहीं हुई। किसी यूट्यूबर ने दुकानदार का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, जिसमें वो सेल की पूरी डिटेल बताता नजर आया। वीडियो में इंद्रदीप सिंह अलग-अलग डिजाइन की शर्ट दिखाता है और गारंटी भी देता है कि अगर कपड़े में सिलाई या रंग की कोई खराबी निकली तो वो प्रोडक्ट वापिस ले लेगा।

सेल का फायदा उठाने के लिए पहुंचे 300 लोग
बस फिर क्या था, वीडियो वायरल हो गया! अगले ही दिन सुबह-सुबह करीब 300 लोग दुकान के बाहर पहुंच गए। हर किसी को बस एक ही चीज चाहिए थी। 13 रुपये की शर्ट। लोग लाइन लगाकर खड़े थे। कुछ मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तो कुछ पहले पहुंचने की कोशिश में धक्का-मुक्की करने लगे। जब दुकानदार आया तो उसने लोगों से कहा कि थोड़ा इंतजार करें, वो सफाई करके सेल शुरू करेगा। लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात संभालना मुश्किल हो गया। डर और अफरा-तफरी के बीच दुकानदार ने अचानक दुकान का शटर नीचे किया और वहां से निकल गया। लोग हैरान रह गए, जिसे शर्ट खरीदनी थी वो तो दुकान के अंदर ही नहीं जा सका।

गुस्साई भीड़ ने शुरू किया हंगामा
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर जाकर दुकानदार को खरी-खोटी सुनाई तो कुछ ने दुकान के बाहर नाराजगी जताई। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा ताकि मामला शांत कराया जा सके। जब बाद में दुकानदार से बात हुई तो उसने सफाई देते हुए कहा कि उसने सिर्फ पहले 50 ग्राहकों के लिए 13 रुपये वाली ऑफर रखी थी, न कि सैकड़ों लोगों के लिए। लेकिन वीडियो वायरल हो गया और लोग गलतफहमी में आ गए कि ये सेल सबके लिए है।

Viral Video: दुकानदार की आंखों में डाली मिर्च, करना चाहती थी लूट, दुकानदार ने हिम्मत नहीं हारी