Oil Turmoil : पिपरिया के लिए भरा तेल रास्ते में गायब, आधा माल जब्त!

15 लाख का माल भरने के बाद ड्रायवर दो दिन टालता रहा

530

Oil Turmoil : पिपरिया के लिए भरा तेल रास्ते में गायब, आधा माल जब्त!

Indore : लाखों रुपए का माल ट्रक में लोड कर होशंगाबाद जिले के पिपरिया रवाना किया गया, लेकिन वहां तक माल पहुंचा ही नहीं। इस पर व्यापारी ने पुलिस की शरण लेते हुए शिकायत की, जब मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आधा माल पीथमपुर की किसी फैक्ट्री में उतार दिया गया। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक पर अफरा-तफरी का केस दर्ज किया है।

मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि तिलक वार्ड पिपरिया जिला होशंगाबाद के व्यापारी की रिपोर्ट पर मोबाइल नंबर 8889261140 धारक और एमपी 13 जीए 3153 आयशर गाडी के चालक पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका माल इंदौर के रुचि सोया कंपनी से आना था। इसके चलते उसने ट्रांसपोर्ट के नंबर ऑनलाइन सर्च किया। इस दौरान उसके पास 8889261140 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि सिद्ध विनायक नाम से उसका ट्रांसपोर्ट है और गाड़ी होशंगाबाद रुट पर ही चलती है।

15 लाख का था सामान
इस पर फरियादी ने उससे बिल्टी बुलवाई और गाड़ी को रुचि सोया के गोदाम भेजा। आधा माल अलग से और आधा माल रुचि सोया फैक्ट्री से भरवाया। इस तरह करीब 15 लाख का माल भरने के बाद ड्रायवर दो दिन से फरियादी को टालता रहा। बार-बार झूठ बोलता रहा। इसके बाद उसका नंबर बंद हो गया।

पुलिस खोजबीन से पता चला
परेशान होकर व्यापारी इंदौर पहुंचा और लसूड़िया थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने सर्च किया तो पता चला ड्राइवर ने पीथमपुर में आटा फैक्ट्री पर माल खाली किया। इस पर पुलिस ने वहां से आधा माल तो जब्त कर लिया। दरअसल फरियादी ने रुचि सोया से 660 बाक्स सोयाबीन तेल के व पतंजलि फूड लिमिटेड धनिया गोडाऊन के पास इंदौर के पीछे से 95 बाक्स सरसों तेल और डालडा घी पिपरिया ले जाने के लिए बुक किया था, जो उसके पास पहुंचा ही नहीं था।