Two Students Commit Suicide : पढाई के तनाव में छात्रा ने जहर खाया, एक ने फांसी लगाई!

होलकर साइंस कॉलेज के छात्र की आत्महत्या का कारण पता नहीं

609
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : जीडीसी (Girls degree college) कॉलेज में बीकॉम की पढाई कर रही एक छात्रा ने दो दिन पहले जहर खा लिया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बीकॉम की पढ़ाई के साथ ही कॉम्पिटिटिव एक्जाम की भी तैयारी कर रही थी। वहीं होलकर साइंस कॉलेज के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

छात्रा ने पढ़ाई के तनाव में यह कदम उठाया है। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पहला मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। मूल रूप से खरगोन की रहने वाली ज्योति पिता नाथूराम बर्डे बीकॉम की छात्रा थी। इस पढाई के साथ ही वह अन्य परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही थी। वह अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित वैष्णव होस्टल में रहती थी। दो दिन पहले उसने जहर खा लिया था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छात्रा के शव को पीएम के लिए भेजा। ज्योति के पिता ने पुलिस को बताया कि वह पढाई को लेकर बहुत टेंशन करती थी। उसके जहर खाने की सूचना मिलने के बाद वे खरगोन से यहां पहुंचे थे। ज्योति का भाई मनोज भी इंदौर में किराए का कमरा लेकर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने बताया कि होस्टल से सूचना मिली थी कि ज्योति ने जहर खा लिया है। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पता चला है कि ज्योति के मृत्यु पूर्व बयान में भी उसने पढ़ाई के डिप्रेशन की बात कही थी। अन्नपूर्णा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है!

इसी प्रकार होलकर साइंस कॉलेज में पढाई करने वाले खरगोन के ही एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद टीचर पिता इंदौर पहुंचे। छात्र किराए का कमरा लेकर रहकर पढाई कर रहा था। भंवरकुआं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। रितेश पिता भारत सिंह मंडलोई अभिनव नगर में किराए का कमरा लेकर एमएससी कम्प्यूटर साइंस के फाइनल ईयर की पढाई कर रहा था। उसके पिता खरगोन में टीचर है। उन्होंने बताया कि बेटी रितेश से मिलने गई थी। उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसने फोन लगाकर कहा कि पापा भाई दरवाजा नहीं खोल रहा है। काफी देर हो गई है, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। बेटे को लेकर चिंतित पिता कार से तत्काल खरगोन से इंदौर पहुंचे। वे यहां पहुंचे तो पता चला कि रितेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना बाद भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके मोबाइल से आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उसके दोस्तों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।