घर में घुसकर वृद्ध दंपति पर हमला, महिला की मौत, 70 वर्षीय वृद्ध घायल

455
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में घर में घुसकर वृद्ध दंपति पर हमला करने का मामला सामने आता है जिसमें 65 साल की महिला की हत्या हो गई तो वहीं पति 70 वर्षीय वृद्ध घायल है जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक घटना गढ़ीमलहरा थाना के कुर्राह गांव की है जहां देर रात ताक़रीबन 1 या 1:30 बजे बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें 65 वर्षीय दिनैया अहिरवार की मौत हो गई तो वहीं 70 वर्षीय मनका अहिरवार गंभीर घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शी विशाल की मानें तो वह गांव में अपने दादा-दादी के साथ रहता है। उसके माता-पिता और चाचा-चाची बाहर रहकर काम करते हैं जहां उसके माता-पिता दिल्ली हरियाणा तो वही उसके चाचा-चाची आगरा में रहते हुए मजदूरी का काम करते हैं। वह, उसका भाई और बहन दादा के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं। देर रात दादा दादी के चीखने की आवाज आई तो उसने देखा गांव का ही एक लड़का कुशवाहा उसने दादी पर हमला किया जिससे दादी की मौत हो गई और दादा गंभीर घायल हुए हैं।
घटना को अंजाम देने के बाद यह शक्स भाग निकला और मैंने उसे पहचान लिया। घटना और मामले की रिपोर्ट थाने में कर दी गई।

घटना के बाद परिजनों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 100 ने दोनों गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग दंपत्ति को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बीना अहिरवार पति मनका अहिरवार उम्र 60 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि मनका पिता मोना अहिरवार उम्र 70 वर्ष का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में जारी है।

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है एवं गढ़ीमलहरा थाना पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पूरे मामले में जिला अस्पताल पहुंचकर गढ़ीमलहरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा एवं परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी राहुल पिता लीलाधर कुशवाहा निवासी कुर्राहा के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी एवं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

●घर में रहते 5 लोग बाकी बाहर करते काम..

बुजुर्ग दंपत्ति के साथ रह रहे नाती और प्रत्यक्षदर्शी 17 वर्षीय विशाल अहिरवारा की मानें तो वह अपने दादा दादी और 2 भाई-बहनों सहित कुल पांच लोग गांव के मकान में रहते हैं। उसके माता-पिता (गोविंद और बसंती) दिल्ली हरियाणा में काम करते हैं तो वहीं चाचा-चाची (अनिल और अनीता) आगरा में काम करते हैं। गांव के घर में दादा-दादी, 14 साल का भाई- विकास, 17 साल की बहन मनीषा और वह स्वयं 17 साल का विशाल रहते हैं जो पढ़ाई करते हैं। दादा-दादी ने घर में चोटी सी किराना/परचून की दुकान खोल हैं।