Old Pension की हो बहाली, जंतर-मंतर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे सरकारी एवं रेलवे कर्मचारी

825

Old Pension की हो बहाली, जंतर-मंतर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे सरकारी एवं रेलवे कर्मचारी

Old Pension योजना बहाली के लिए तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल सोमवार को जंतर मंतर पर शुरू हो गई। पुरानी पेंशन बहाली के लिए गठित संयुक्त मंच तात्वाधाान में नई दिल्ली रेलवे कार्यालयों के अलावा देश के कई सरकारी प्रतिष्ठानों में भी लोगों ने भूख हड़ताल कर अपनी मांग रखी।

जेएफआरओपीएस के संयोंजक एवं एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने जन्तर मन्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से कहा, पुरानी पेंशन योजना की बहाली उन सभी केन्द्र एवं प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों एवं रेल कर्मचारियों का प्रमुख मुद्दा है जो एक जनवरी, 2004 से सरकारी सेवा मे आये हंै और पिछले वर्ष से सभी सरकारी एवं रेल कर्मचारियों के साथ ही रक्षा, शिक्षक तथा सरकारी उत्पादन इकाईयों के कर्मी भी पुरानी पेंशन बहाली पर साथ हैं और आंदोलन कर रहे हैं इसीलिए 10 अगस्त 2023 की रामलीला मैदान की ऐतिहासिक रैली भी आयोजित की गई। शिवगोपाल मिश्रा ने कहा, यह आंदोलन रूकेगा नहीं, यह भूख हड़ताल अगले चार दिनों चलेगी।

आंदोलन पूरे देश में सभी सरकारी कार्यालयों, रेलवे कार्यालय व अन्य प्रशासनिक कार्यालयों पर एआईआरएफ के झंडे तले आयोजित हो रहा है। पुरानी पेंशन को जरूरी बताते हुए उन्होने कहा कि कर्मचारियों के बुढ़ापे में उनकी कोई सामाजिक सुरक्षा नही है। सरकार खुद तो पेंशन लेती है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों के बुुढापें की उनको कोई परवाह नही है। धरने पर कई यूनियन नेता शामिल हुए।