Olympian साक्षी मलिक ने झंडी दिखाकर किया खेल चेतना मेला रैली का शुभारंभ

कॉलेज रोड से शुभारंभ,नेहरू स्टेडियम पर हुआ समापन

424

Olympian साक्षी मलिक ने झंडी दिखाकर किया खेल चेतना मेला रैली का शुभारंभ

रतलाम

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला के शुभारंभ से पूर्व कॉलेज रोड से खेल जागृति रैली निकाली गई।ओलंपियन साक्षी मलिक ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

इस दौरान अर्जुन अवार्डी पहलवान सत्यव्रत मलिक के साथ क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष,फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ.गोपाल मजावदिया,आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन,भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास,समिति सदस्य अक्षय संघवी,पार्षद हीना उत्सव मेहता आदि मंचासीन रहें।खेल चेतना रैली के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

WhatsApp Image 2023 01 09 at 7.05.42 PM

कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर रैली नाहरपुरा,रानीजी का मंदिर, गणेश देवरी,डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड,नगर निगम होते हुए छत्रीपुल से नेहरू स्टेडियम पहुंची। मार्ग में कई स्थानों पर खेल संगठन और अन्य सामाजिक संस्था व संगठनों ने रैली पर फूल बरसाकर स्वागत किया और खिलाडीयों का उत्साहवर्धन किया।

WhatsApp Image 2023 01 09 at 7.05.52 PM

रैली की जब शुरूआत हुई तो हर कोई इसे देखते रह गया।रैली के दौरान सबसे आगे घुड़सवार हाथ में ध्वजा थामे चल रहें थे,तो उनके पीछे विभिन्न स्कूलों के बैंड अपनी सुमधुर प्रस्तुति देते चल रहे थे। खेल चेतना मेला के अवसर पर आयोजित रैली में शहर के 100 से अधिक स्कूलों के हजारों बच्चों ने सहभागिता की।

WhatsApp Image 2023 01 09 at 7.05.53 PM