हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन के सौजन्य से मुम्बई और नई दिल्ली में एक पखवाड़े तक ओलंपिक फिल्म महोत्सव “रील लाइफ में ओलंपिक – फिल्मों और तस्वीरों का एक महोत्सव” एक अक्टूबर से शुरु

645

हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन के सौजन्य से मुम्बई और नई दिल्ली में एक पखवाड़े तक ओलंपिक फिल्म महोत्सव “रील लाइफ में ओलंपिक – फिल्मों और तस्वीरों का एक महोत्सव” एक अक्टूबर से शुरु

नई दिल्ली / मुम्बई।भारत में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी (आईओसी ) के 141 वें सत्र से पहले, पेरिस के बाद होने वाले अगले ओलम्पिक खेलों की मेज़बानी भारत को मिलें इसका आदर्श वातावरण सृजित करने के लिए हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन के सौजन्य से मुम्बई और नई दिल्ली में ओलंपिक फिल्म महोत्सव “रील लाइफ में ओलंपिक – फिल्मों और तस्वीरों का एक महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि ओलंपिक संग्रहालय और अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जा रहें दो सप्ताह के इस महोत्सव में 1 से 7 अक्टूबर तक मुंबई के प्रतिष्ठित नेशनल सेंटर ऑफ द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) परिसर में और 7 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में ओलम्पिक से जुड़ी फ़िल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही चित्र प्रदर्शनियां और कलात्मक कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी।

WhatsApp Image 2023 09 30 at 6.02.30 PM

महोत्सव में कोन इचिकावा, मिलोस फॉरमैन, कार्लोस सौरा, क्लाउड लेलौच और जॉन स्लेसिंगर जैसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं की कुल 33 ओलंपिक फ़िल्मों का प्रदर्शन होंगा। इसके अलावा 10 ओलंपिक चैनल श्रृंखला का चयन भी किया गया है ताकि ओलंपिक खेलों में भारत की गौरवमयी यात्रा को उजागर किया जा सकें।

ओलंपिक संग्रहालय की निदेशक एंजेलिटा टेओ ने कहा, “पियरे डी कोबर्टिन ने आधुनिक ओलंपिक खेलों की कल्पना की थी, तब से कला और खेल आपस में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि “फिल्म और फोटोग्राफी हमें खेलों के माध्यम से विविध सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्यों का अनुभव कराते हैं। मुझे आशा है कि यह महोत्सव भारत में हमारे मित्रों को हर दिन ओलंपिक को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा, खासकर जब हम ओलंपिक गेम्स पेरिस -2024 की प्रतीक्षा कर रहे हैं। संग्रहालय के एसोसिएट निदेशक यास्मीन मीचट्री ने कहा कि यह महोत्सव वास्तव में भारत में अपनी तरह का पहला महोत्सव है जिसमें दर्शकों को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समृद्ध विरासत संग्रहों से चयनित उत्कृष्ट फिल्मों और तस्वीरों को देखने का एक अनूठा और दुर्लभ अवसर मिलेगा।

शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने कहा कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन इस तरह के पहले अनूठे उत्सव के लिए ओलंपिक संग्रहालय के साथ साझेदारी करके बहुत प्रसन्न है।यह महोत्सव दर्शकों को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक चैंपियनों के कुछ महानतम खेल क्षणों को देखने और आनन्द में डूबने का अवसर प्रदान करेगा ।

ओलंपिक इन रील लाइफ कार्यक्रम में ओलंपिक संग्रहालय द्वारा ओलंपिज्म मेड विजिबल के तहत चुने गए चित्रों की प्रदर्शनियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।

ओलंपिज्म मेड विज़िबल के दो महान फ़ोटोग्राफ़र डाना लिक्सेनबर्ग और लोरेंजो विट्टूरी महोत्सव में उपस्थित रहेंगे, और कार्यशालाएँ और चर्चा सत्र में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। साथ ही भारतीय फ़ोटोग्राफ़र पॉलोमी बसु भी मौजूद रहेंगे हैं। महोत्सव में उनकी “चैंपियंस ऑफ टुमॉरो” श्रृंखला की विश्वव्यापी शुरुआत होंगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय फिल्म के महानायक और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के राजदूत अमिताभ बच्चन ने हाल ही भारतीय ओलम्पिक खिलाड़ियों अभिनव बान्द्रा और अपर्णा पोपट और एम.एम. सोमाया आदि की मौजूदगी में “रील लाइफ में ओलंपिक उत्सव”आयोजन के पोस्टर का लोकार्पण किया था ।