Om Birla: ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष चुने गए

265

Om Birla: ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष चुने गए

भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष चुने गए हैं।ध्वनि मत से पास हुआ प्रस्ताव।
विपक्ष ने मत विभाजन की माँग नहीं की।

एनडीए उम्मीदवार के अध्यक्ष पद पर बने रहने की संभावना थी, क्योंकि संख्या बल सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में था। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार के सुरेश से था, जिन्होंने कल शाम सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया था।इससे पहले ओम बिरला 17वीं लोकसभा में स्पीकर चुने गए थे। इसके बाद अब 18वीं लोकसभा में भी एनडीए में उनके नाम को लेकर सहमति बनी .1976 के बाद यह पहला मौका रहा, जब स्पीकर के लिए चुनाव कराया गया।प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता में यह कार्यवाही पूरी हुई।

images 2 3

राजस्थान की कोटा सीट से सांसद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए। बिरला को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर पहुंचे। ध्वनिमत पर विपक्ष ने डिविजन की मांग नहीं की। मोदी ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को बधाई दी। कोटा से तीसरी बार के सांसद ओम बिरला ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष का पद संभालकर इतिहास रच दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया। इस प्रस्ताव को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू बिरला को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए। जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी।