OMG: कलेक्टर के चेंबर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट और परिसर के अंदर है प्रदर्शन की रोक

594

OMG: कलेक्टर के चेंबर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर -छतरपुर युवक काग्रेंस ने कल प्रदर्शन की हद ही पार कर दी। कलेक्टर परिसर के अंदर जहां प्रदर्शन पर रोक है वहीं उन्होने घुस आज प्रदर्शन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर ढोल नगाडे बजाते हुये युवक काग्रेंस के अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा की अगुवाई में दर्जनो काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाते हुये भारी पुलिस बल की मौजूद मे अचानक हंगामा करते कलेक्टर परिसर के अंदर पहुंच गये और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के चेंबर के बाहर शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और जमीन पर बैठ गये।

OMG

युवक काग्रेंस का आरोप है कि शिक्षाधिकारी भ्रष्ट है। उन्होने 400 रिटायर्ड टीचरो का भुगतान नही किया है और पिछली जनसुनवाई के दौरान एक महिला टीचर को कलेक्टर की मौजूदगी मे धक्के मारकर बाहर कर दिया।

Also Read: अजब-गजब: अब फेसबुक, ट्विटर पर अकाउंट न बनाने वाले अफसरों को नोटिस

कलेक्टर फिर भी इस भ्रष्ट अधिकारी को चार्ज दिये हुये है। यदि उन्होने 15 दिन के अंदर जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कारवाई करते हुये नही हटाया तो फिर वह कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

युवक काग्रेस ने कलेक्टर चेंबर के बाहर प्रदर्शन पर अधिकारी भी नाराज है। उनका कहना है कि प्रदर्शनकारियो ने आज ऐसा करके नियम कानून तोडा है। उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी।

OMG

बाईट- लोकेंद्र वर्मा (अध्यक्ष युवक काग्रेंस)

बाईट- आर.डी.एस अग्रवंशी (अपर कलेक्टर)