OMG: पानी समझकर पी गई तेल! पानी की बोतल में भरा हुआ था तेल, गंभीर, अस्पताल में भर्ती

1334
OMG

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

“सावधान पानी की खाली बातलों में बिक रहा तारपीन का तेल, दीपावली पर बहुतायत घरों में रहता है उपलब्ध, बच्चों की पहुंच से दूर रखें वरना हो सकता है ऐसा हादासा..”

●नाबालिग ने पिया तारपीन का तेल..

●पानी की बोतल में भरा हुआ था तेल..

●पानी समझकर पी गई तेल हुई तबियत खराब..

●गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती..

छतरपुर- छतरपुर में नाबालिक बच्ची द्वारा पानी समझकर तेल पाइन का मामला सामने आया है जिससे बच्चे की हालत खराब हो गई जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ पुरवा का तड़के सुबह 8 बजे का है। जहां गनेशी कुशवाहा की 3 साल की बेटी बिट्टू कुशवाहा ने पानी की बोतल में भरा तारपीन का तेल जो कि बर्निस (पेंट) में मिलाया जाता है को पानी समझकर पी गई जिससे उसकी हालत खराब हो गई जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका बच्चा वार्ड में इलाज चल रहा है।

पिता गनेशी कुशवाहा ने बताया कि घर पर पुताई का काम चल रहा था और लकड़ी के तख्त और दरवाजों पर बर्निस (पेंट) करने और उसमें मिलाने के लिये वह बाजार तारपीन का तेल लाए थे जो कि बाजार में मिनरल वॉटर की खाली हुई पानी की खाली बोतल में भरकर बिकता है। तारपीन का बोतल में भरे होने के कारण पानी जैसा दिखता है और जिसे देखकर कोई भी नहीं समझ सकता कि यह पानी है या तेल। और यही हुआ भी तेल की बॉटल जमीन पर राखी हुई थी और उसी समय बच्ची को प्यास लगी होगी उसने बॉटल को देखा और ल उसने तारपीन के तेल को पानी समझकर पी लिया जब उसकी हालत खराब हुई तो आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि तेल की मात्रा कम थी एक घूंट ही पी पाई होगी जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हालांकि अब बच्ची की हालत ठीक है और जल्दी स्वस्थ हो जाएगी।

बाईट – गनेशी कुशवाहा (बच्ची के पिता)