CA Day पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रतलाम ब्रांच का सम्मान!

526

CA Day पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रतलाम ब्रांच का सम्मान!

 

Ratlam : रतलाम ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा रक्तदान शिविर, गौशाला में गोसेवा, नेत्रदान में सहभागिता व अन्य सामाजिक कार्यों को देखते हुए काकाणी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सचिव श्रीमान माधव काकानी व गोविंद काकानी द्वारा सीए डे पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में ब्रांच के अध्यक्ष मोहित श्रीमाल एवं सचिव शगुन बड़जात्या का शाल श्रीफल एवं प्रतीक शील्ड के द्वारा स्वागत किया। इसके साथ ही फाउंडेशन सदस्य गोपाल काकानी चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा कोषाध्यक्ष दीपेश जैन, उपाध्यक्ष आकाश मित्तल, सीकासा अध्यक्ष पराग जैन, कमेटी सदस्य यश जैन, वरिष्ठ सीए कृष्ण गोपाल अग्रवाल, संदीप मूणत, दीपेंद्र चोपड़ा, प्रणिता जैन, अनूप कोठारी, नवीन पोखरना, मनीष गुगलिया इत्यादि का सेवा कार्यों में सहयोग करने पर हार पहनाकर स्वागत किया।

IMG 20250702 WA0139

इस अवसर पर सचिव गोविंद काकानी ने अपने उद्बोधन ने कहा कि साल भर संस्थाओं की गतिविधियां देखकर उन्हें सम्मानित करने से उनके कार्य में ऊर्जा बढ़ जाती हैं। इसी दृष्टिकोण को देखकर आज यह संस्था को सम्मानित कर प्रसन्नता हो रही है। फाउंडेशन अध्यक्ष माधव काकानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूज्य पिताजी स्वर्गीय प्रहलाद दास काकानी (चार्टर्ड अकाउंटेंट) द्वारा परिवार को संस्कारों में सदैव सेवा कार्यों में सहयोग करने की बचपन से सीख दी। उसी के फलस्वरुप आज फाउंडेशन के माध्यम से समाजसेवियों की मदद से निरंतर कार्य किया जा रहे हैं एवं अन्य संस्थाओं से प्रेरणा लेकर उनको भी सम्मानित करने का पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से संभव हो रहा हैं।

सभी उपस्थित सदस्यों और परिवारों ने आगे भी सभी कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़ाने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष मोहित श्रीमाल एवं

सचिव शगुन बड़जात्या ने प्रोत्साहन देने एवं स्वागत करने पर काकाणी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट परिवार के सदस्य एवं मातृशक्ति उपस्थित रहें!