अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला-बाल विकास विभाग के महिला मैदानी अमले का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

1007

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-8 मार्च को महिला-बाल विकास विभाग ने विभाग की महिला पर्यवेक्षक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के स्वास्थ्य और पोषण स्तर के परीक्षण एवं उपचार पर समर्पित करने का निर्णय लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकासखण्ड मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 8 से 31 मार्च तक क्रमवार स्वास्थ्य शिविर वृहद रूप से लगाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 97 हजार 135 आँगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों के संचालन एवं निरीक्षण के लिये लगभग एक लाख 85 हजार मैदानी अमला कार्यरत है। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रजनन आयु वर्ग तथा वरिष्ठ आयु वर्ग की पर्यवेक्षकों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का विकास करना है। साथ ही बॉडीमॉस इण्डेक्स के अनुसार पोषण स्तर का निर्धारण, गंभीर रक्ताल्पता, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर, बाँझपन, स्त्री रोग संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान कर प्राथमिक सूची तैयार कर आवश्यकता अनुसार उपचार उपलब्ध कराना है।

महिला एवं बाल विकास के शत-प्रतिशत मैदानी अमले की स्वास्थ्य जाँच होने के बाद गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिला कर्मियों की जाँच के लिये 28 से 30 मार्च के मध्य जिला अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर सभी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जायेगा।