

महाकुंभ पर ममता बनर्जी के बयान पर CM डॉ यादव ने कहा – पश्चिम बंगाल की CM को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए
भोपाल: महाकुंभ पर ममता बनर्जी के बयान पर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाकुंभ आस्था, श्रद्धा और विश्वास का कुंभ होता है। ऐसे में दुखद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है और उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है… यही कारण है कि लोगों का उनके जैसे संगठनों पर से विश्वास उठ रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।