1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गरिमामय होंगे कार्यक्रम

*आजीविका भवन में होगा जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम*

236

1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गरिमामय होंगे कार्यक्रम

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया।

बैठक में आगामी 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर नेहा मीना ने कार्यक्रम को गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिले की संस्कृति को सजीव रूप में परिलक्षित किया जाए।

IMG 20251027 WA0216

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्यों एवं नवाचारों की प्रदर्शनी लगाई जाए। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आजीविका भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसकी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर एसडीएम सुव्यवस्थित एवं आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही, सभी महत्वपूर्ण शासकीय भवनों पर प्रकाश व्यवस्था की जाए तथा विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार स्थापना दिवस से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए।

बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, सहायक कलेक्टर श्री आशीष कुमार, डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला एवं मेघनगर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।