‘मद्य निषेध सप्ताह’ पर नशीले पदार्थो की आदतों से मुक्ति के तरीके बताए।
Ratlam : शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में 02 से 08 अक्टूबर तक ’मद्य निषेध सप्ताह’ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशे के विरुद्ध समाज में जनजागृति का अलख जगाते हुए विद्यार्थियों को
समझाइश दी गई।
विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत के मार्गदर्शन में श्रीमती नमिता वर्मा द्वारा विद्यालय में गतिविधियां आयोजित की गई।जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।और प्राचार्य सुभाष कुमावत द्वारा विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण करवाई गई,इस समारोह के अंतर्गत समस्त विद्यालय परिवार ने अपने समुदाय,परिवारजनों,मित्रों एवं प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए विद्यार्थियों से नशामुक्त समाज का निर्माण करने का आह्वान किया।
तथा साथ ही निबंध प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा अंतिम दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर शाला के वरिष्ठ व्याख्याता रमेश चंद्र पांचाल,मनोज मूणत,शरद शर्मा,श्रीमती माया मौर्या, डॉ.ललित मेहता,श्रीमती रीना कोठारी आदि शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।