11 को जिले भर में मनेगी दीवाली,नर्मदा तट के प्रसिद्ध काले महादेव मंदिर में होगी महाआरती महाकालेश्वर की तर्ज पर तैयार हो रहा

1500

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम/ इटारसी। पुण्यदायनी मां नर्मदा के तट पर स्थित नर्मदापुरम में प्रसिद्ध काले महादेव मंदिर में 11 अक्टूबर को देवाधिदेव महादेव की महाआरती होगी। वहीं नर्मदा तट का प्रसिद्ध प्राचीन सेठानी घाट हजारों दीपमालिकाओं से जगमगाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन आ रहे हैं। प्रधानमंत्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण के पहले चरण में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। उज्जैन में भव्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में भी कई स्थानों पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रमुख मंदिरों में भी भव्य आयोजन किए जाएंगे। इटारसी में मुख्य समारोह श्री द्वारिकाधीश मंदिर में होगा। नर्मदा तट के काले महादेव मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ अन्य शिवालयों व सेठानी घाट पर दीपमालिकाओं की रोशनी से मंदिर परिसर और नर्मदा तट को जगमगाएगा जाएगा।

WhatsApp Image 2022 10 06 at 10.27.46 PM

जिसकी तैयारी की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि गोलघाट पर स्थित काले महादेव परिसर एवं सेठानी घाट पर समारोह पूर्वक आयोजन होंगें। जिसमें शाम के समय पूजन, महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ सेठानी घाट व अन्य घाटों पर दीप मालिका से घाटाें को सजाया जाएगा। नर्मदा तट के सेठानीघाट से जुड़े हुए गोलघाट पर भगवान काले महादेव का मंदिर करीब दो सौ साल पुराना है। सेठानी घाट के बनने के बाद ही इस मंदिर का निर्माण होना बताया जाता है। मंदिर के गर्भगृह में विराजित विशाल काले शिवलिंग की स्थापना के कारण ही श्रीकाले महादेव धाम के नाम से यह मंदिर विख्यात है। पिछले पांच वर्ष पूर्व से इस मंदिर को उज्जैन के महाकालेश्वर महादेव के मंदिर की तरह ही आकार व स्वरूप दिया जा रहा है। इस धार्मिक व ऐतिहासिक श्रीकाले महादेव मंदिर में शुरुआती दौर में अनेक संतों ने सेवा की है जिनमें वंशीवाले बाबा एवं पतई वाले महाराज सहित अन्य संतों ने यहां आकर काले महादेव की नियमित सेवा की है। इस मंदिर में उज्जैन की तर्ज पर ही भव्य आयोजन होते हैं जिस प्रकार उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। उसी प्रकार से यहां भी नो दिनों तक शिवरात्रि के आयोजन होते हैं। अल-अलग रूप में श्रृंगार किए जाते हैं।

 

वहीं श्रावण माह में उज्जैन की तर्ज पर ही विशाल पालकी यात्रा निकाली जाती है। जिसमें पूरा शहर व अन्य स्थानों के हजारों श्रद्धालु जुड़ते हैं। काले महादेव मंदिर धाम को भी उज्जैन महाकाल ज्योर्तिलिंग की तरह ही विकसित किया जा रहा है। इसमें जो शिखर कलश बन रहे वह महाकाल के तर्ज पर बन रहे हैं। इसमें सबसे ऊपर वाला स्वर्ण कलश रहेगा। इसे अगर ड्रोन या हैलीकाप्टर से देखा जाए तो यह महाकाल या श्रीयंत्र के रूप में ही दिखेगा। इटारसी में भी इसी तरह दीपावली मनेगी। हर घर में 5 दिए जलाने और शिव मंदिरों में दीपोत्सव मनाने का नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी नागरिकों से आव्हान किया है।शहर में प्रमुख शिव मंदिरों में भव्य रूप में दीपोत्सव मनाया जायेगा।शाम 6:00 बजे महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में मध्यप्रदेश सरकार दीपोत्सव के रूप में मनाएगी। इसी के तहत नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम जनता के सहयोग से हो इसके लिए रूपरेखा तैयार करने एक बैठक का आयोजन श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा बुलाई गई थी। बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश राजपूत, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत सहित शहर के गणमान्य नागरिक, कर्मकांडी ब्राम्हण, भाजपा नेता, नगर पालिका के सभापति व पार्षद मौजूद थे। बैठक में तय हुआ कि शहर के प्रत्येक मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वह 11 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे अपने अपने घरों में पांच दीपक लगाएं और अपने घर के पास मौजूद शिव मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाए।

WhatsApp Image 2022 10 06 at 10.27.46 PM 1

 

इसके अलावा मातृशक्ति से निवेदन किया है कि वह मोहल्ले में शिव मंदिरों में भजन करें। वहीं कुछ प्रमुख मंदिरों में दीपोत्सव का बड़ा आयोजन करने के लिए भी बहुत से नागरिकों ने सहमति जताई है। बैठक में तय हुआ कि 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए शहर में नगर पालिका द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से दीपोत्सव के संबंध में प्रचार प्रसार होगा। वही मोहल्ले में महिलाएं घर में पीले चावल डालकर दीपोत्सव मनाने का आग्रह करेंगी। मोहल्लों के मंदिरों में महिला मंडल भजन करेगा।श्री द्वारकाधीश मंदिर में दीपोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। यहां पर एलईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का उज्जैन से लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा बूढ़ी माता मंदिर मालवीयागंज, श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर, श्री बंगाली समाज मंदिर वार्ड 11, देवल मंदिर काली समिति पुरानी इटारसी, हनुमान धाम मंदिर पीपल मोहल्ला, गायत्री मंदिर 12 बंगला, वार्ड नंबर 3 का शिव मंदिर टंकी के पास, श्री खेड़ापति मंदिर सीपीई, नवग्रह दुर्गा मंदिर लकड़गंज, शिव कीर्ति मंदिर वार्ड नंबर 22, वार्ड क्रमांक 23, 24,25 के शिव मंदिर, मोहल्ला विकास समिति वार्ड नंबर 23 शंकर मंदिर, शंकर मंदिर भगत सिंह नगर वार्ड नंबर 25, काली मंदिर सोना सावरी नाका, विश्वकर्मा मंदिर मालवीय गंज, महर्षि नगर पार्क में मौजूद मंदिर, सिद्धीदात्री मंदिर, इच्छापूर्ति मंदिर वार्ड नंबर 2, संकट मोचन धाम वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 18 में मौजूद शंकर मंदिर । वार्ड क्रमांक 31 तालाब मोहल्ले में मौजूद हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा।