सुनार नदी उफान पर, दमोह पथरिया मार्ग बंद, रेलवे पुल से कर रहे आवागमन

804

सुनार नदी उफान पर, दमोह पथरिया मार्ग बंद, रेलवे पुल से कर रहे आवागमन

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट 

Damoh: दमोह में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। सुनार नदी में बाढ़ आने के कारण दमोह-पथरिया मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. बेलखेड़ी के पास बना पुल डूब गया है। पुल के ऊपर पानी है। लोग दमोह पथरिया आने जाने के लिए रेलवे पुल का उपयोग कर रहे हैं, जहां किसी भी समय जोखिम हो सकता है.

देखिये वीडियो-