हत्याकांड के पांचवे दिन, विधायक के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर       

2711

हत्याकांड के पांचवे दिन, विधायक के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर     

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की ग्राउंड रिपोर्ट*

इटारसी। मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद अपराधियों की अवैध अचल संपत्तियों पर बुलडोजर चलने की हुई चार में से दूसरी कार्यवाही भी आज शाम को नर्मदापुरम जिले में ही इटारसी में हुई। सोमवार को सुबह योगेश मेहरा हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर योगेश के परिजनों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से मुलाकात कर आवेदन दिया था। ज्ञात रहे कि डा. शर्मा की छबि प्रारंभ से ही अपराधी तत्वों के विरुद्ध एक बहुत सख्त जनप्रतिनिधि की रही है। अतः आज भी विधायक डॉ.शर्मा ने तत्काल एसडीएम और टीआई से भी इस संबंध में चर्चा की और प्रशासन के आला अधिकारियों को जन आक्रोश की जानकारी देते हुए उनसे पूछा कि वह क्या कार्यवाही कर रहे हैं। विधायक के इस हस्तक्षेप के बाद आज शाम को ही नतीजा भी मिल गया जब प्रशासन का बुलडोजर चल गया। ज्ञात रहे कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने विगत तीन दशकों में अपने सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों के खात्मे के लिए हमेशा हर संभव प्रयास किये हैं और विगत विधानसभा चुनाव में भी उनके प्रमुख वादों में अपराधियों का खात्मा और उन पर सख्त कार्रवाई के वादे प्रमुख थे। उन्होंने हमेशा ही सार्वजनिक रूप से कई बार चेताया भी है कि उनके क्षेत्र से अपराधी कहीं अन्यत्र चले जाएं अन्यथा उनकी जगह जेल में होगी। आज शाम नाला मोहल्ला में योगेश मेहरा हत्याकांड के आरोपियों के मकानों के अवैध हिस्से प्रशासन ने जेसीबी और पुलिस बल के साथ जाकर तोड़ दिये। इस दौरान स्वयं एसडीएम नीता कोरी, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, सीएमओ रितु मेहरा और पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गये थे। शाम को जेसीबी के साथ आधा दर्जन वाहनों के साथ प्रशासनिक अमला नाला मोहल्ला पहुंचा और कार्रवाई प्रारंभ की। जेसीबी से सिर्फ उतना ही हिस्सा तोड़ा गया जो अवैध था। प्रशासन की यह कार्रवाई केवल 45 मिनट चली और तीन मकानों के सामने का हिस्सा जो अवैध था, वह ढहा दिया गया।

IMG 20231222 WA0168 1

ज्ञात रहे कि योगेश के हत्यारों को फांसी देने और उनके मकान के अवैध हिस्से को तोडऩे की मांग लेकर सोमवार को मेहरा समाज के लोगों के साथ नाला मोहल्ला की करीब एक सैंकड़ा लोगों ने जयस्तंभ चौक और पुलिस थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि पुलिस योगेश हत्याकांड के चारों आरोपियों को घटना वाली रात को ही हिरासत में ले चुकी थी और अब उनको जेल भी भेजा जा चुका है।

*मामला यह था*

नाला मोहल्ला स्थित चिश्तिया नगर निवासी 26 वर्षीय योगेश मेहरा की हत्या मोहल्ले के ही शिब्बू उर्फ शुभम आसरे ने सुल्तान उर्फ टीपू, शेख रहीस उर्फ पोटा, और रहीम खान के साथ मिलकर रात दस बजे मोहल्ले में ही चाकुओं से गोदकर कर दी थी। हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन परिजन और वार्डवासियों में हत्या को लेकर काफी रोष था। इसलिए आक्रोशित परिजन और वार्डवासियों ने मिलकर थाने का घेराव कर आरोपियों के घर गिराने और फांसी की सजा की मांग की थी। इस मामले में एसडीएम नीता कोरी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला आज शाम नाला मोहल्ला पहुंचा, जहां सुल्तान, शिब्बू और पोटा के घर के सामने किए अतिक्रमण के हिस्से को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया।

IMG 20231222 WA0167

अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू होने के पहले यहां नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। इसके अलावा नपा सीएमओ रितु मेहरा और राजस्व एवं नपा की टीम भी मौजूद रही ताकि अतिक्रमण हटाते समय किसी भी प्रकार के संभावित विवादों से निपटा जा सके। तीनों आरोपियों ने अपने घर के सामने अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी अनुमति नपा से नहीं ली गई थी। जिसे नपा ने चिन्हित कर आज शुक्रवार शाम को तोड़ने की यह कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाते समय किसी भी प्रकार का कोई विवाद सामने नहीं आया।

 

*इनका कहना है*

 

*नाला मोहल्ला क्षेत्र में तीन घरों का अतिक्रमण तोड़ा गया है। यह तीनों घर हत्या के आरोपियों के हैं। जिन्होंने नपा की बिना अनुमति के अतिक्रमण कर लिया था। जिसे चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। नीता कोरी, एसडीएम*