श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को 18 सौ श्रद्धालुओं को कराएंगे उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा
Ratlam। रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा सावन माह के प्रत्येक सावन सोमवार को शहरवासियों को उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा निशुल्क कराई जा रही हैं। यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सावन माह के चतुर्थ सोमवार 31 जुलाई को 18 सौ श्रद्धालुओं को उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा परम पूजनीय अन्नत विभूषित श्री मां शारदा वरदपुत्र ब्रह्मा ऋषि श्री हेमंत कश्यप जी पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में प्रात: 7 बजे सिविक सेंटर स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ महादेव मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी।
देश, प्रदेश व रतलाम शहर में खुशहाली की कामना, अच्छी वर्षा एवं सनातन धर्म की अलख जगाने को लेकर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा शहरवासियों को सावन एवं अधिक मास के प्रत्येक सोमवार को रतलाम से उज्जैन महाकालेश्वर तीर्थ की यात्रा निशुल्क कराई जा रही है।
चौथे सावन सोमवार को सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव का अभिषेक व पूजा कर यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से 18 बस एव चार पहिया वाहनों से प्रारंभ होकर जेल रोड, हॉस्पिटल रोड नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी, गौशाला रोड, प्रजापति धर्मशाला, बाजना बस स्टैंड, अमृत सागर, गढ़ कैलाश महादेव मंदिर, भगत पुरी, तेलियों की सड़क, चमारिया नाका, गुलाब शाह दरगाह वाली रोड से करमदी होकर सालाखेड़ी से उज्जैन की ओर प्रस्थान करेगी।
राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि शहर से पहली बार हमारे परिवार द्वारा उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा शहरवासियों को निशुल्क कराई जा रही है। शहरवासियों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। बढ़ चढ़ कर बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर श्रद्धालु यात्रा में शामिल हो रहे हैं। अभी तक जिन्होंने यात्रा नहीं की है उनसे भी प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने आग्रह किया है कि यात्रा में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन करें। यात्रा पूरी तरह से नि:शुल्क से है।
4 हजार श्रद्धालु कर चुके हैं यात्रा
सावन के तीन सोमवार मिलाकर 4 हजार श्रद्धालु उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा कर चुके हैं। यात्रा में शामिल होने के पहले पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन 100 शास्त्री नगर कार्यालय पर नि:शुल्क किया जा रहा है। यात्रा पंजीयन के लिए शहरवासी आधार कार्ड एवं वोटर आईडी की फोटो कॉपी के साथ दो फोटो लेकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार, फलाहार व सात्विक भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क है। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने शहर के समस्त राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों व सर्व समाज को यात्रा शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।