मंत्री श्री सिलावट की पहल पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधा के विस्तार के लिए मिले पौने 2 करोड़ रुपए

587

मंत्री श्री सिलावट की पहल पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधा के विस्तार के लिए मिले पौने 2 करोड़ रुपए

इंदौर: जल संसाधन मंत्री तथा स्थानीय विधायक श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लगभग पौने दो करोड़ रुपए की सौगात मिली है।

श्री सिलावट ने बताया कि इस राशि से अजनोद हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन प्रयोगशालाओं और क्लासरूम का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही मांगलिया में भी इसी तरह के कार्यों की सौगात मिल रही है। मांगलिया में भी स्कूल भवन का विस्तार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अजनोद हायर सेकेंडरी स्कूल में निर्माण कार्य के लिए 96 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। इसी तरह मांगलिया में भी 74 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। इन विद्यालय में क्लास रूम बन जाने से आसपास के 20 से अधिक गावों के सैकड़ो छात्रों को लाभ होगा।