सीएम के निर्देश पर 711 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए, 125 धार्मिक स्थलों पर आवाज कम करवाई!
Ratlam : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में शुक्रवार को कानून व्यवस्था की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने कहा कि खुले में मांस की बिक्री रोकी जाए और धार्मिक स्थलों पर लगे हुए लाउडस्पीकर तथा डीजे पर नियंत्रण हेतु अभियान फिर से चलाया जाए।
सीएम के एक्शन में आने के बाद जिला प्रशासन शनिवार दोपहर को हरकत में आया और शहर के थाना ओद्योगिक क्षेत्र, थाना स्टेशन रोड, माणकचौक तथा हाट की चौकी की अलग-अलग पुलिस टीम बनाई और मस्जिदों, मंदिरों और गुरुद्वारा के लाउडस्पीकर उतरवाएं।
इसके साथ ही पुलिस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शहर सहित जिले भर से 711 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए तथा 125 स्थलों पर आवाज कम करवाई गई।