SP के निर्देश पर शहर में 47 CCTV कैमरे और लगे

पुलिस तिसरी आंखों से अपराधों और यातायात व्यवस्था पर 24 घंटे रखेंगी नजरें!

815

SP के निर्देश पर शहर में 47 CCTV कैमरे और लगे

Ratlam : अपराध नियंत्रण,बेहतर कानून व्यवस्था एवम ट्रैफिक नियंत्रण हेतु संपूर्ण शहर के प्रमुख स्थानों पर और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही हैं। संपूर्ण शहर के सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा जनसहयोग से थाना माणकचौक,स्टेशन रोड, डीडी नगर,औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले आबकारी शराब की दुकानों और उनके आसपास तिराहा एवं चौराहों पर जैसे लक्कड़पीठा,अमृत सागर, सुभाष नगर,आबकारी कंपाउंड,राम मंदिर रोड, बड़बड़ हनुमान मंदिर रोड, डाबी गांव,सेजवता फंटा, महू रोड,फंवारा चौक, दिलबहार चौक,पॉवर हाउस रोड,फ्रीगंज रोड, नाहरपुरा तिराहा, सालाखेड़ी तिराहा,शनि गली आदि स्थानों पर सब मिलाकर 47 स्थानों पर हाई डेफिनेशन HD कैमरे जनसहयोग से स्थापित किए गए।

IMG 20230928 WA0050

इन समस्त कैमरों का ऑप्टिकल फाइबर बिछाकर इसका लाइव फीड कंट्रोल रूम रतलाम में लिया गया हैं।कंट्रोल रूम में 1 माह तक की रिकॉर्डिंग संरक्षित किया जाकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा शहर की निगरानी की जा रही हैं। इस लाइव फील्ड का पुलिस स्टाफ द्वारा 24 घंटे सतत निगरानी कर रहा हैं।

IMG 20230928 WA0053