Minister Lashed Out at Police : रेत और स्मैक के मुद्दे पर शिवपुरी के प्रभारी मंत्री फिर बरसे

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा 'यह काम बिना पुलिस संरक्षण के नहीं हो सकता!'

701

Shivpuri : शनिवार को शिवपुरी पहुंचे जिले के प्रभारी और प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया ने फिर पुलिस को घेरा। उन्होंने कहा कि जिले में स्मैक और रेत का कारोबार बढ़ रहा है। मैं मानता हूं कि यह पुलिस के संरक्षण के बिना नहीं हो सकता है। सिसोदिया यहां जिले की समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे। प्रभारी मंत्री ने जिले की पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।

बैठक से पहले सिसोदिया ने कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दो चीजों का ज्यादा प्रचलन है, एक रेत का और दूसरा स्मैक। पर, आज में निर्णायक बैठक लेने वाला हूं। जो भी इसमें शामिल हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस को भी इस बात की हिदायत दूंगा। क्योंकि, मैं ये मानता हूं कि जो भी काम होता है, वह बिना पुलिस के संरक्षण के नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि अवैध रेत और स्मैक से हमारे लोगों को मुक्ति दिलाई जाए। मैंने पहले इसके खिलाफ अभियान चलाया था, तब काफी हद तक कंट्रोल भी हुआ था। अभी 15 दिन से यह फिर से ढिलाई की और है, मैं इसे लेकर सख्त हिदायत दूंगा।

इस पर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि पुलिस लगातार अवैध रेत सहित स्मैक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद आज उन्हें शिवपुरी के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया से निर्देश मिले हैं। आगामी दिनों में स्मैक व अवैध रेत के कारोबारियों पर कार्रवाई में और तेजी लाएंगे।

बैठक में भी गरम हुए
प्रभारी मंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि रेत और स्मैक के कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करें। ऐसा नहीं किया तो आप कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस बैठक में लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने की बात कही।
अफसराें पर कार्रवाई को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर मेरी मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है। अब शिकायत वाली कोई बात ही नहीं बची है। इसलिए इस मुद्दे पर मैं कोई बात नहीं करना चाहता हूं।