छत्रपति शिवाजी जयंती पर क्षत्रिय मराठा समाज की शौर्ययात्रा, अखिल भारतीय मराठी व्यापारी एसोसिएशन ने निकाली विशाल रैली!

1128

छत्रपति शिवाजी जयंती पर क्षत्रिय मराठा समाज की शौर्ययात्रा, अखिल भारतीय मराठी व्यापारी एसोसिएशन ने निकाली विशाल रैली!

स्थान-स्थान पर हुआ स्वागत, महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में लेझिम नृत्य कर यात्रा में बांधा समां!

नन्ही-नन्ही बच्चियों ने हथियार लहराया, किया शौर्य प्रदर्शन!

Ratlam : छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती अवसर पर शहर में अखिल भारतीय मराठी व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में एक विशाल रैली शहर की 80 फिट रोड़ स्थित हनुमान ताल से प्रारंभ हुई जिसका शहर के विभिन्न चौराहों पर स्वागत किया गया। शौर्ययात्रा में सैकड़ों की संख्या में सोना-चांदी गलाने, टंच निकालने वाले मराठी समाजजन मौजूद थे। तोप के साथ निकाली गई वीर शिवाजी की झांकी के माध्यम से उनकी शौर्य गाथा बताई गई। महिलाओं के साथ पुरुष भी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर शामिल हुए। महिलाएं पारंपरिक लेझिम नृत्य करते हुए चल रही थी।

WhatsApp Image 2025 02 20 at 19.06.08 1

बता दें कि मराठा समाज ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई। दोपहर को हनुमान ताल से शौर्य यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों और डीजे के साथ निकाली गई शौर्य यात्रा में घोड़े पर सवार महिला व पुरुष धर्म पताका लिए चल रहे थे। पुरुषों ने सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी धारण कर रखी थी वहीं महिलाओं ने लाल हरे रंग की साड़ी धारण कर सिर पर केसरिया साफा बांध रखा था। सभी जयशिवाजी-जयभवानी का उदधोष कर चल रहे थे। शौर्य यात्रा के अंत में एक बग्धी में छत्रपति शिवाजी महाराज दुसरी बग्धी में महाराणा प्रताप की तस्वीरें थी। इसके साथ ही एक झांकी जिसमें वीर शिवाजी के रूप में गद्दी पर विराजमान थे। समाज के युवा, शिवाजी के अंगरक्षक और तोप को दर्शाया गया था। इसके पीछे चारपहिया वाहन चल रहें थे जिसमें वृद्ध और बच्चे बैठे थे।

शौर्य यात्रा शहर के हनुमान ताल से प्रारंभ होकर अलकापुरी, श्री राम मंदिर, चेतक ब्रिज, सैलाना बस स्टैंड रोड़, शहीद चौक, धानमंडी, गणेश देवरी, बजाज गाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, घास बाजार, डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, नगर निगम होकर मेहंदी कुई बालाजी मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती की गई। शौर्य यात्रा का शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से अलकापुरी चौराहे पर महापौर प्रहलाद पटेल मित्र मंडल, सज्जन मिल चौराहे पर संजय, राम मंदिर चौराहे पर राजीव रावत मित्र मंडल, सैलाना बस स्टैंड पर गायत्री टॉकीज पर मदन सोनी, चांदनीचौक में सराफा एसोसिएशन द्वारा शौर्य यात्रा में शामिल मराठा समाज के लोगों का अभिनन्दन किया गया व समाज की और से समाजजनों को आइसक्रीम वितरित किया गया।

शौर्य यात्रा के समापन पर समाजजनों का सहभोज आयोजित किया गया।

शौर्य यात्रा में क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष अशोक राव तावरे, जिलाध्यक्ष इंद्रजीत मेटकरी, गुलाब राव जगदाले, नानाराव पडलकर, नन्द तांवरे, दिलीप पवार, मनोज राउत, मनीष शिंदे, राज पाटील, सागर शिंदे, संजय पवार, संतोष पाटील, निलेश जाधव, वैभव पाटील, अरूण पाटील, हर्ष जाधव सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

देखिए वीडियो-