

ईद के अवसर पर कांग्रेस ने दी ईदगाह पहुंचकर शहर काजी को मुबारकबाद!
Ratlam : हर्षोल्लास के त्यौहार ईद (ईद-उल-फितर) के अवसर पर शहर की पुरानी ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों एवं शहर काजी साहब को मुबारकबाद देने के लिए कांग्रेसजन पहुंचे, शहरकाजी अहमद अली साहब का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया!
Video Player
00:00
00:00
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या, प्रवक्ता जोएब आरिफ, पार्षद वाहिद शैरानी, इक्का बेलूत, रशीद अंसारी, इमरान मोइल, इकरार चौधरी, यूसुफ शाह आदि मौजूद थे!