

प्रसाद देने के बहाने आश्रम के पुजारी ने 2 नाबालिग बच्चियों के साथ किया गलत काम, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर। छतरपुर जिले में गढ़ी मलहरा थाना अंतर्गत एक गांव में 5 और 6 साल की दो नाबालिग बच्चियों के साथ एक आश्रम के पुजारी द्वारा गलत काम करने और इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की खबर आ रही है।
पता चला है कि इन बच्चियों के माता-पिता ने बच्चियों के साथ थाने पहुंचकर शुक्रवार की देर रात मामला दर्ज करवाया हालांकि यह मामला शुक्रवार की दोपहर का है। मामला देर रात दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बच्चियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि दोनों बच्चियों चचेरी बहनें हैं जिनकी उम्र 5 और 6 साल है। गांव में एक घर से दूसरे घर जा रही थी तभी महाकाल आश्रम के पुजारी ने प्रसाद के बहाने बुलाया। पुजारी का नाम चरणदास पिता सरजू उम्र 60 साल निवासी ऊजरा का रहने वाला बताया गया है। बताया गया कि वह 4 साल से गांव में रहता है।
गांव में निर्माणाधीन महाकाल आश्रम के नाम से भोलेनाथ का मंदिर है। पूजारी की यह तीसरी घटना है।दो बार पहले भी ऐसे ही घटना की शिकायत हो चुकी है। दो बार समझाई दी लेकिन नही माना।
पीड़ित के परिवार के लोगों ने बताया कि बाबा प्रसाद देने के बहाने बच्चियों को मंदिर में अंदर ले जाता है और दरवाजा बंद करने के बाद उनके साथ गलत काम करता है। दो बार पहले भी बच्चियों ने इसकी शिकायत की लेकिन हम लोगों ने समझाएं देकर उसे छोड़ दिया। शुक्रवार को तीसरी बार बच्चियों ने इसकी शिकायत की हम लोग मंदिर पहुंचे तो उसने त्रिशूल लेकर उन पर हमला किया जिसके बाद अब वह थाने में शिकायत करने आए हैं।
थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि इस मामले में पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है। पूजारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।