अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल जगत की कई जानी मानी Celebrities ने की शिरकत

1270
अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च

अंबानी  के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल जगत की कई जानी मानी Celebrities ने की शिरकत

कार्यक्रम में बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल जगत और राजनीति से जुड़ी कई जानी मानी हस्तियां नजर आई. इस शाम में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का हुआ धमाकेदार आगाज़, समारोह में शामिल हुईं देश-विदेश की मशहूर हस्तियां - Nita Mukesh Ambani Cultural Centre opens many celebrities ...

नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन कई जानीमानी हस्तियां आईं नजर, हॉलीवुड स्टार्स ने भी की शिरकत
इस कार्यक्रम में अनंत अंबानी अपने मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ पहुंचे थे. कपल ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहा था.

इस इवेंट की खास बात ये है कि इसमें हॉलीवुड स्टार्स भी भारतीय ड्रेस में नजर आए. इसमें स्पाइडर मैन फिल्म की फेमस जोड़ी हॉलैंड और जेंडाया, गिगी हदीद ने शिरकत की.

Zendaya Gigi Hadid Tom HolandZendaya 1

इसके अलावा बॉलीवुड से किंग खान शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ इस इवेंट पर पहुंचे. उनके साथ गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान भी इस कार्यक्रम में पहुंचे.

Nita Mukesh Ambani Cultural Center Inaugurated In Mumbai See Pictures Of Bollywood Celebrities And Business Tycoons In Event | नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन कई जानीमानी

ऋतिक रोशन भी ब्लैक ड्रेस में इस इवेंट पर सबा आजाद के साथ पहुंचे. इसके अलावा सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ पहुंचे.

नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन कई जानीमानी हस्तियां आईं नजर, हॉलीवुड स्टार्स ने भी की शिरकत

खेल जगह की बात करें तो महेश भूपति अपनी पत्नी लारा दत्ता के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान, अयुषमान खुराना जैसे स्टार्स ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन कई जानीमानी हस्तियां आईं नजर, हॉलीवुड स्टार्स ने भी की शिरकत

Priyanka Chopra Nick Jonas, प्रियंका चोपड़ा रंग-बिरंगी एसिमेट्रिकल स्ट्रैपलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वह अपने पति निक जोनास के साथ यहां पहुंची थीं. इस दौरान निक ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे.

इस इवेंट पर दिग्गज एक्ट्रेसेज रेखा, वहीदा रहमान और हेलन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

Rekha Look Gorgeous In Green Kanjeevaram Saree Poses With Nita Ambani At NMACC Launch Event See Photos | रेखा ने NMACC लॉन्च इवेंट अपने ग्रेसफुल लुक से खींचा सबका ध्यान, नीता अंबानी

बिजनेस वर्ल्ड की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के आनंद महिंद्रा ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

NMACC Inside Photo:देखिये नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की खूबसूरत तस्वीरें /

नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन कई जानीमानी हस्तियां आईं नजर, हॉलीवुड स्टार्स ने भी की शिरकत