वाल्मीकि जयंती पर कांग्रेस करेगी,सफाई-मजदूरों का सम्मेलन

486

वाल्मीकि जयंती पर कांग्रेस करेगी, सफाई-मजदूरों का सम्मेलन

भोपाल सफाई और मजदूर वर्ग के लोगों में अपनी पैठ बनाने के लिए कांग्रेस इन लोगों का सम्मेलन करने जा रही है। कांग्रेस ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ग को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस से जोड़ने के लिए सफाई एवं मजूदर प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर भोपाल पहुंचे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। कभी यह वर्ग कांग्रेस के पूरी तरह से साथ था, लेकिन अब कांग्रेस को लगने लगा है कि पिछले कुछ सालों से यह वर्ग उनसे देर होता जा रहा है। इसके चलते कांग्रेस एक बार फिर इन सभी को अपने से जोड़ने का प्रयास तेज कर रही है। इसके चलते ही कांग्रेस ने इस प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के लिए वाल्मीकि जयंती का दिन तय किया है। यहां पर इस प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को इस वर्ग में पैठ बनाने के लिए कुछ काम भी दिए जाएंगे।

इसके अलावा कांग्रेस हर जिले में वाल्मीकि जयंती घूमघाम से बनाने की भी तैयारी में हैं। सभी जिलों में जयंती पर आयोजन किये जाएंगे।