बालिकाओं के अपहरण के प्रयास में एक आरोपी धराया

294

बालिकाओं के अपहरण के प्रयास में एक आरोपी धराया

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दीपाखेड़ा से धतुरिया जा रही स्कूली छात्राओं के अपहरण के ऑल्टो मारुति कार से प्रयास करने वाले अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया 03 आरोपी भाग गए एक पकड़ में आया । बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की ओर मारपीट करते हुए जानकारी ली बताया गया कि आक्रोशित ग्रामीणों में से किसी ने कार में आग लगादी । मौके पर पकड़े गए आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया।। स्कूल पूरी तरह से खुले नही उससे पहले उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई।।

IMG 20250624 WA0213

ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने साताखेड़ी पुलिस चौकी के साथ,,सीतामउ थाना प्रभारी एवं एसडीओपी सितामउ भी मौके पर पहुचे।

IMG 20250624 WA0216

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जारही है । कोई बालिका का अपहरण नहीं हुआ है ।