भोपाल में निरोगी काया अभियान में हुई डेढ़ लाख युवाओं की स्क्रीनिंग, 12 हजार BP और 13 हजार डायबिटीज के मरीज

98

भोपाल में निरोगी काया अभियान में हुई डेढ़ लाख युवाओं की स्क्रीनिंग, 12 हजार BP और 13 हजार डायबिटीज के मरीज

 

भोपाल।बीते एक माह से चल रहे निरोगी काया अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अब तक शहर में एक लाख 55 हजार 373 युवाओं की हाई ब्लड प्रेशर और एक लाख 45 हजार 653 लोगों की डायबिटीज की जांच की जा चुकी है। इनमें 12 हजार 139 युवाओं में हाई ब्लड प्रेशर और 13 हजार 648 लोग डायबिटीज से पीड़ित पाए गए। इन लोगों को अभियान के दौरान ही पहली बार हाइपरटेंशन और डायबिटीज का पता चला। जानकारी के बाद इन मरीजों का उपचार नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं में शुरू किया गया। अभियान में 46 हजार 226 लोगों में नॉन एल्कोहोलिक फैटी लीवर डिजीज की स्क्रीनिंग की गई है, इनमें से 11 हजार 261 लोगों में प्रारंभिक लक्षण मिले हैं।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिए चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज, ओरल, ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल स्क्रीनिंग की जा रही है। ये स्क्रीनिंग आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, सिविल डिस्पेंसरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल अस्पतालों एवं जिला पर की जा रही है। हितग्राहियों की जांच और उपचार की रिपोर्ट एनसीडी पोर्टल में दर्ज की जा रही है। डॉ तिवारी ने बताया कि असंचारी रोग जीवन घातक हो सकते हैं, इसलिए इनकी नियमित जांच बेहद जरूरी है। इन बीमारियों का पारिवारिक इतिहास होने पर अपनी जांच अवश्य कराई जानी चाहिए।