एक बच्ची की मौत, 30 से 35 लोग घायल, जिसमें बच्चे है शामिल Road Accident

730
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

दमोह….दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया-पार्लर के समीप हटा मार्ग पर मवेशी के बीच में आ जाने के कारण एक बस और मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो जाने पर ट्रैक्टर ट्राली में सवार करीब 30 से 35 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, साथी मवेशी की भी घटनास्थल पर मौत हो गई, गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया, इधर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में चार 108 की मदद से सभी घायलों को भर्ती किया गया है, जिसमें कई बच्चे शामिल है जिसमें एक बच्चे की मौत भी हो गई है