भोपाल दर्दनाक हादसा: One More Death : जिसे कल विधायक ने 2 लाख का चेक दिया था उसकी हुई मौत

763
One More Death

भोपाल दर्दनाक हादसा: One More Death : जिसे कल विधायक ने 2 लाख का चेक दिया था उसकी हुई मौत

 Bhopal : सूदखोरी से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले जिस व्यक्ति को विधायक कृष्णा गौड ने 2 लाख की मदद का चेक देते हुए फोटो वायरल किया था। आज सुबह उसकी भी मौत हो गई। एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर पीकर आत्महत्या की थी, उनमें से चार की मौत हो गई है। एक गंभीर अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

इस परिवार ने चार दिन पहले कर्जें और सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इसके बाद परिवार ने अपना वीडियो वायरल करके सोशल मीडिया पर इसकी सूचना भी दी थी। जब तक पुलिस पहुंची, सभी बेसुध मिले थे। एक सदस्य की अस्पताल ले जाने के कुछ बाद ही मौत हो गई थी। दूसरे दो सदस्यों की अगले दिन और चौथे सदस्य की आज सुबह मौत हो गई। कल भाजपा विधायक कृष्णा गौड़ ने प्रभावित सदस्य को दो लाख का चेक देते हुए जिस तरह फोटो वायरल किया था, उसकी काफी आलोचना हुई थी।

बढ़ सकती है बिसाहूलाल की मुश्किलें, मुख्यमंत्री ने किया तलब, पहुंचे CM हाउस