One More Question Of CM Shivraj: शिवराज का एक और सवाल कमलनाथ से

585

One More Question Of CM Shivraj: शिवराज का एक और सवाल कमलनाथ से

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर एक सवाल कमलनाथ से पूछा है।

उन्होंने कहा कि आज हमारा सवाल ये है: कांग्रेस और कमलनाथ ने वादा किया था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल किसान पुत्र स्वावलंबन योजना शुरू करेंगे और इस योजना में ये कहा था कि कृषक परिवार में जो शिक्षित बेरोजगार हैं, उनको जोड़ेंगे।

ये भी वादा किया था कि रियायती ब्याज पर 5 वर्ष के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराएंगे, बिजली में कृषि प्रयोजन के लिए 25% की छूट देंगे, सिंचाई कर में छूट देंगे, उपज के विक्रय की स्वतंत्रता और मंडी कर में छूट देंगे।

मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्यों उन्होंने सवा साल में किसान पुत्र स्वावलंबन योजना वचन देकर चालू नहीं की, ये मैं नहीं, किसान भी पूछ रहा है!

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सवाल तो रोज पूछ रहा हूँ, लेकिन वो (कमलनाथ) जवाब नहीं दे रहे हैं। केवल एक टीम बैठा दी है, जो कुछ भी बोलती रहती है।