
One Nation, One Election : महापौर परिषद ने पास किया एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव, राष्ट्रपति को भेजा एमआईसी हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव!
Ratlam : मंगलवार को निगम में महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक हुई। महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव रखा गया, जिसे एमआईसी ने एकमत से पास कर दिया। साथ ही सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किए। इतना ही नहीं पुरी एमआईसी के हस्ताक्षर वाले प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को भेज दिया।
बैठक में लोकतांत्रिक ढ़ांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ की अवधारणा के समर्थन में प्रस्तुत प्रस्ताव का महापौर परिषद ने समर्थन करते हुए इसे लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अनुशंसा की। ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना हैं ताकि समय, संशोधन और प्रशासनिक खर्चो की बचत हो सकें तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहें।

‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ से प्रशासनिक और आर्थिक दक्षता, विकास कार्यों में निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता, मतदाताओं की जागरूकता और भागीदारी तथा चुनावी खर्चो में कटौती होगी।

‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ एक क्रांतिकारी कदम हैं, जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी सुदृढ़ होगी।

बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री अनवर कुरेशी, उपयंत्री मनीष तिवारी, ब्रजेश कुशवाह, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्र गेहलोत आदि मौजूद रहें।





