One Rank One Pension: सुप्रीम कोर्ट के केंद्र को निर्देश – पेंशनरों के सभी बकाया फरवरी 2024 तक दे

680
One Rank One Pension

One Rank One Pension: सुप्रीम कोर्ट के केंद्र को निर्देश – पेंशनरों के सभी बकाया फरवरी 2024 तक दे

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने One Rank One Pension को लेकर आज महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। इस निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को पेंशनरों का सभी बकाया फरवरी 2024 तक देने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत केंद्र को 30 अप्रैल 2023 तक वन रैंक वन पेंशन योजना के तहत योग्य पारिवारिक पेंशनरों और सशस्त्र बलों के वीरता विजेताओं को बकाया राशि देने को कहा गया है।

maxresdefault

OROP के सभी पेंशनरों को मिलेगा बकाया
सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ केंद्र को निर्देश दिया कि 30 जून 2023 तक 70 वर्ष से अधिक के योग्य पेंशनरों को बकाया दिया जाना चाहिए। शीर्ष न्यायालय ने शेष पात्र पेंशनरों को 30 अगस्त 2023, 30 नवंबर 2023 और 28 फरवरी 2024 समान किस्तों में या उससे पहले बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया।

Weather Update:MP में और 3 दिन बादल- बारिश का असर, 21 मार्च से बढ़ने लगेगा तापमान