
One Smuggler Caught : डेढ़ लाख की MDMA की तस्करी करते राजस्थान का 1 तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे!
Ratlam : रतलाम पुलिस को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने अभियान के अंतर्गत एसपी अमित कुमार ने अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय, परिवहन एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के अंतर्गत एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में नामली थाना प्रभारी नामली पीआर डावरे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित टीम का गठन किया गया था।
टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर महु-नीमच हाईवे पर बड़ौदा फंटा पर मोटरसाइकिल सवार 1 व्यक्ति को पकड़ा। जिसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम पुष्पेन्द्र सिंह (34) पिता श्रवण सिंह सिसोदिया जाति राजपूत निवासी ग्राम डोराना थाना कोटड़ी जिला प्रतापगढ़ बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 15 ग्राम MDMA मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी से 1 स्पलेंडर मोटरसाइकिल, 1 एण्ड्रायड मोबाइल तथा 500 रुपए नकद राशि जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 273/25, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस आरोपी से अवैध एमडी लाने-ले जाने के संबंध में पूछताछ कर रही हैं तथा आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी निकाली जा रही है।
आरोपी को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे, उपनिरीक्षक शांतिलाल चौहान, बांगरोद चौकी प्रभारी आर के चौहान, रामचन्द्र बारोड, गजेन्द्र शर्मा, गबरू खड़िया, गोपाल खराड़ी, कांतिलाल ओहरिया, लखन सिंह, माखन सिंह, मुकेश गणावा, राघवेन्द्र जाट, अंतिम चौहान, सादिक मंसूरी, शांतिलाल राठौर, हरिओम एवं सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही!





