One-Time Exam Fees: उम्मीदवारों से सभी परीक्षाओं के लिए वन टाइम परीक्षा शुल्क
भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश की बेरोजगार युवाओं के परीक्षा शुल्क में राहत प्रदान की है।
इस नई व्यवस्था के तहत मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में अब उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।
आवेदक को मात्र एक बार में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद पहली परीक्षा में आवेदन भरने के समय उसे निर्धारित परीक्षा एवं पोर्टल शुल्क देना होगा। उसके बाद किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय उसे परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन भरते समय एमपी ऑनलाइन का निर्धारित पोर्टल शुल्क देना होगा। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी यह आदेश अगले 1 साल तक लागू रहेगा।