Online Cricket Betting : क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा पकड़ाया, कंट्रोल रूम से 3 गिरफ्तार!

300 से ज्यादा लोकेशन पर उन्होंने ऑनलाइन सट्टे के आईडी-पासवर्ड दिए!

657

Online Cricket Betting : क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा पकड़ाया, कंट्रोल रूम से 3 गिरफ्तार!

Indore : ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले तीन शातिर सट्टेबाजों को क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस की साझा कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। सटोरियों से 4 मोबाइल, 4 कंप्यूटर, 4 सीपीयू और एक लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपी डेडीबेट डॉट कॉम, डायमंड और ताज वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि सहकार कॉलोनी राजेंद्र नगर में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना राजेंद्र नगर पुलिस एक साथ मौके पर पहुंची। वहां देखा कि ऑफिस में तीन व्यक्ति मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 08 22 at 17.25.53 1

पूछने पर उन्होंने खुद को मैनेजर राहुल पटेल निवासी देवली थाना टॉक खुद (देवास), सचिन सिंह खाती निवासी देवली थाना टॉक खुर्द (देवास) और विजय राज सिंह पवार मोहम्मदपुर (खरगोन) बताया। मैनेजर राहुल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त स्थान डेडीबेट डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालन करता है और इसे कंट्रोल रूम बना रखा था।

300 से अधिक लोकेशन पर उनके द्वारा ऑनलाइन आईडी-पासवर्ड दिया गया है जिसकी वे यहां से देखरेख करते थे। आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल, 4 कंप्यूटर 4 सीपीयू, एक लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई। राजेंद्र नगर थाने में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 3/4 गैंबलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।