Online Fraud : बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी

ठग ने लिंक भेजकर दो रुपए जमा करने को बोला

724

Indore : अन्नपूर्णा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिसमें आरोपियों ने बिजली का बिल अपडेट करने का झांसा दिया और फिर खाते से रुपए निकाल लिए। फरियादी के दो बैंक खातों से 30 और 50 हज़ार रुपए निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता सीताराम गट्टानी की शिकायत पर ठगी का केस दर्ज किया है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एलआईसी एजेंट हैं। 21 जुलाई को पत्नी के फोन पर बिजली कंपनी के नाम से मैसेज आया, जिसमें बिल अपडेट नहीं होने की बात लिखी थी। अधिक जानकारी के लिए एक नंबर दिया हुआ था। फरियादी ने उस नंबर पर कॉल किया, तो आरोपी ने अपने आपको बिजली कंपनी का अधिकारी बताया और अपडेट नहीं करने पर कनेक्शन कटने का डर बताया।

इसके बाद आरोपी ने एक लिंक भेजी। उस पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से दो बार में रुपए कट गए। रुपए कटने के बाद ठगी का पता चला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मामले में पुलिस जिस नंबर से कॉल और मैसेज आए थे। उस पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि ठग ने लिंक भेजकर दो रुपए जमा करने को बोला। रकम इतनी छोटी थी, कि उन्हें शक भी नहीं हुआ कि उनके साथ में ठगी हो सकती है।

उसके बताए अनुसार दो अलग बैंक खातों से रुपए जमा किए। कुछ ही देर बाद उनके पास में बैंक का मैसेज आया। एक बैंक खाते से 30 हजार तो दूसरे से 50 हजार निकल गए थे। इस पर ठगी की जानकारी लगने पर फरियादी ने पुलिस की शरण ली।