ऑनलाइन फ्रॉड की होगी रोकथाम, लैण्ड लाइन और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर जारी

811
Education Fraud

भोपाल : वर्तमान में सायबर क्राइम की घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे है। जैसे-जैसे बैंकिंग सर्विस ऑनलाइन होती जा रही है तथा ऑनलाइन लेने-देने का प्रचलन बढ़ रहा है वैसे ही सायबर क्राइम में भी इजाफा हो रहा है।

पुलिस की सायबर सेल शाखा ने ऑनलाइन फ्रॉड की रोकथाम के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो 24 x 7 कार्य करेगा।

जिला पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 0755-2920664 लैण्ड लाइन एवं मोबाइल नम्बर 9479990636 पर कॉल सायबर फ्रॉड की शिकायत की जा सकती है।

इस नंबर पर शिकायत दर्ज होने के साथ ही तुरंत कार्यवाही की जाएगी घटना से जुडे़ पोर्टल, बैंक और ई-कॉमर्स कंपनी से संपर्क कर अलर्ट मैसेज कर फ्रॉड होने रोका जा सकेगा अथवा फ्रॉड करने वाले को यथाशीघ्र ट्रेस कर कार्यवाही की जाएगी।