Online Satta : प्रतापगढ़ में ऑनलाइन सट्टा लगाते रतलाम के 6 सटोरिए पकड़ाए!

लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब, 25 मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त! पुलिस को रतलाम से सट्टा चलवाने वाले मुख्य आरोपी नरेश की तलाश! 

2548

Online Satta : प्रतापगढ़ में ऑनलाइन सट्टा लगाते रतलाम के 6 सटोरिए पकड़ाए!

Ratlam/ Pratapgarh : राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑनलाइन सट्टा लगा रहें 6 सटोरियों को पकड़ा हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब और 25 मोबाइल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए है। बता दें कि पकड़ाए सभी सटोरिए मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं।

प्रतापगढ़ कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा हैं। सूचना पर सर्च वारंट लेकर पुलिस टीम हाउसिंग बोर्ड के मकान पर पहुंची तो यहां पर 6 लोग ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते हुए मिले। पुलिस ने उनके कब्जे से 25 मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, कैलकुलेटर और सट्टे के कई उपकरण बरामद किए है।

प्रतापगढ़ पुलिस ने मौके से लाखों रुपए के सट्टे के हिसाब के रजिस्टर और कागज जप्त किए हैं। मौके से एक एसयूवी कार भी जप्त की गई है। बंजारा ने बताया कि सट्टे का कारोबार कर रहें सभी सटोरिए मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं और मोबाइल में फर्जी सिम का उपयोग कर यह कारोबार चला रहें थे। पुलिस ने उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है, पुलिस सट्टे के कारोबार से जुड़े इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। सट्टेबाजी का यह ऑनलाइन कारोबार रतलाम में रहने वाले नरेश द्वारा चलाया जा रहा था। जो फरार हो गया हैं।

*पकड़ाए सटोरिए!* 

प्रतापगढ़ पुलिस ने रतलाम के सटोरिए गोपाल पिता शंकरदास बैरागी निवासी अलकापुरी, मोहम्मद रफीक पिता छोटे खां पठान निवासी महावीर नगर रतलाम, प्रकाश पिता चन्द्रमोहन अग्रवाल निवासी राजेंद्र नगर, हार्दिक पिता अभिनन्दन सोनी निवासी टाटानगर रतलाम, नासिर अहमद पिता मेहबूब खां पठान निवासी मदीना कॉलोनी रतलाम, महेश चन्द्र पिता सोहनलाल तिवारी निवासी दीनदयाल नगर रतलाम!