स्वास्थ्य विभाग के लिए खुला खजाना, बढ़ी खर्च सीमा,165 करोड़ खर्च कर सकेगा विभाग

391
Finance Department Issued Orders

स्वास्थ्य विभाग के लिए खुला खजाना, बढ़ी खर्च सीमा,165 करोड़ खर्च कर सकेगा विभाग

भोपाल:
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए खजाना खोल दिया है। सितंबर माह में विभाग के लिए मासिक खर्च सीमा में इजाफा कर दिया गया है। विभाग अब सितंबर माह में 165 करोड़ रुपए खर्च कर सकेगा।

वित्त विभाग ने सभी विभागों के लिए मासिक और त्रैमासिक खर्च सीमा तय कर रखी है ताकि विभाग अनियंत्रित रुप से बजट खर्च नहीं कर सके और हर महीने के खर्च के लिए विभाग के पास पर्याप्त बजट उपलब्ध रह सके और सरकार की विभिन्न योजनाओं के संचालन के लिए पर्याप्त राशि का प्रबंध हो सके।

अगले माह कभी भी विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इसलिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, केन्द्र के सहयोग से मध्यप्रदेश मेंं संचालित योजनाओं पर खर्च करने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने सितंबर माह में विभाग की मासिक खर्च सीमा पुनरीक्षित करते हुए पंूजीगत व्यय के लिए 165 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति प्रदान की है। इस राशि से स्वास्थ्य विभाग के अधीन हो रहे अस्पतालों के भवनों के निर्माण, बड़े उपकरणों की खरीदी में खर्च किया जाएगा। ताकि भविष्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में कोई बजट की कमी न हो सके।